खेलकर लौटी आसमा ने कमरे में लगाई फांसी, ईद पर परिवार में मातम

    31-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा खास गांव की 9 वर्षीय आसमा की अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में है। हंसमुख और मिलनसार स्वभाव की आसमा पढ़ाई में भी अच्छी थी। रविवार को वह घर के बाहर खेलकर लौटी, लेकिन बिना कुछ बोले सीधे अपने कमरे में चली गई। खेल के दौरान बच्चों में नोकझोंक हो गई। कुछ बच्चों ने उसे चिढ़ा दिया। इससे आहत होकर वह घर चली गई। जब काफी देर तक उसकी आवाज नहीं आई, तो मां जेबुन निशा ने उसे आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांका, तो देखा कि आसमा फंदे से लटकी हुई थी। खेल के दौरान बच्चों में नोकझोंक हो गई। कुछ बच्चों ने उसे चिढ़ा दिया। इससे आहत होकर वह घर चली गई।

आसमा के पिता फैसल कुवैत में काम करते हैं और हाल ही में 25 मार्च को विदेश गए थे। घर में मां, दादा निजामुद्दीन, चाचा अजमल और तीन भाइयों के साथ रहने वाली आसमा ने यह कदम क्यों उठाया, यह परिवार की समझ से बाहर है। बड़े भाई जबीउल्लाह और अन्य परिजन बहन की यादों को संजोते हुए गहरे सदमे में हैं।