महराजगंज। निचलौल से महराजगंज जा रही रोडवेज बस का चालक नशे में वाहन चला रहा था। इसका आभास होने पर यात्री शोर मचाने लगे। बगल से निकल रहे नायब तहसीलदार पियूष जायसवाल ने सिंदुरिया थाने में फोन कर बस को रोकवाकर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों को दूसरे बस में बैठाकर रवाना कर दिया।
गुरूवार की शाम करीब सात बजे एक रोडवेज बस का चालक नशे में मिठौरा के पास बस को लहराकर चला रहा था। बस में बैठे बच्चे और महिलाओं के शोर मचाने पर महराजगंज से निचलौल की तरफ जा रहे नायब तहसीलदार पियूष जायसवाल ने रोडवेज बस को रूकवाकर चालक को सिंदुरिया पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सिंदुरिया अखिलेश वर्मा का कहना है वाहन चालक को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।