बाथरूम में बुलाकर मारा, फिर दी जान से मरने की धमकी, केस दर्ज

    09-Mar-2025
Total Views |

महराजगंज। निचलौल स्थित एक कॉलेज में बीते तीन फरवरी को एक विद्यार्थी को उसके सहपाठी ने बाथरूम में बुलाकर मारा पीटा और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

तहरीर में ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा निवासी विनय गुप्ता ने बताया है कि वह कॉलेज में चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है। वह तीन फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे पढ़ने कॉलेज आया था। इस बीच उसका एक सहपाठी उसे बात करने के लिए बाथरूम की तरफ बुलाया, वहां जाने पर उसने उसका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया इससे उसकी कलाई टूट गई। इसके बाद उसने भद्दी भद्दी गाली दी। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसके भाई ने मोबाइल पर फोन करके उसे जान से मारने की धमकी दी।

इस दौरान उसकी बाइक को भी इन लोगों ने ईंट से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। एसओ गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर आलोक और दीपक निवासी ग्राम आमूतालाब थाना निचलौल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।