हज यात्रा से पहले महराजगंज में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

    15-Apr-2025
Total Views |

महराजगंज। तहरीके दास्ते इस्लामी हिन्द के तत्वावधान में महराजगंज जिले के आनंदनगर क्षेत्र में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हज यात्रियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मोहम्मद आलम अंसारी ने हज के अरकान (अनिवार्य कर्तव्यों) और यात्रा की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे हज यात्रा के दौरान इबादतों को सही तरीके से अदा किया जाए, और किन बातों का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर एडवोकेट शमशाद अली ने कहा कि हज इस्लाम धर्म की सबसे बड़ी इबादतों में से एक है, और इसके लिए उचित मार्गदर्शन जरूरी है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में हिदायतुल्लाह खां एडवोकेट, हाजी शौकत अली, मोहम्मद हुसैन खां, सैयद महमूद आलम, कलामुद्दीन, फरहान अंसारी और सहाबुद्दीन अंसारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।