गजरहा और बनवाटारी गांवों में खसरे का संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

    16-Apr-2025
Total Views |

अड्डा बाजार। स्थानीय क्षेत्र के गजरहा और बनवाटारी गांवों में खसरा (Measles) फैलने के मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है।

गजरहा गांव निवासी रसियावन प्रजापति ने बताया कि उनका 13 वर्षीय नाती आर्यन प्रजापति, पड़ोसी भोला मद्धेशिया (24) और रेशमा यादव (22) खसरे से पीड़ित हैं। वहीं, बनवाटारी गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनकी विवाहित बेटी नीलम (28) जो हाल ही में विवाह समारोह के लिए आई थीं, वे भी खसरे की चपेट में आ गई हैं।

इस संबंध में रतनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि विभाग को इसकी जानकारी मिल चुकी है। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भेजा जा रहा है, ताकि समय पर उपचार और संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि खसरा अत्यधिक संक्रामक रोग है और समय पर टीकाकरण और आइसोलेशन से इसे फैलने से रोका जा सकता है। विभाग द्वारा दोनों गांवों में निगरानी एवं चिकित्सा शिविर लगाए जाने की संभावना है।