महराजगंज में निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन सख्त, जांच टीमें गठित

    18-Apr-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले में निजी विद्यालयों द्वारा नए सत्र में छात्रों से मनमाने ढंग से अधिक शुल्क व महंगी किताबें वर्दी बेचने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) की निगरानी में ब्लॉक स्तर पर संयुक्त जांच टीमें बनाई गई हैं।

ये टीमें कक्षा 1 से 8 तक के निजी विद्यालयों का निरीक्षण कर यह जांच करेंगी कि कहीं निर्धारित मानकों से अधिक फीस तो नहीं ली जा रही, या फिर किताबें/वर्दी खरीदने के लिए किसी विशेष दुकान पर दबाव तो नहीं डाला जा रहा।

इससे पहले कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा था। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि निजी स्कूल अभिभावकों से जबरन महंगी किताबें और ड्रेस खरीदने को मजबूर कर रहे हैं और फीस में भी भारी वृद्धि कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्कूल को नियमों के विरुद्ध चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल नए प्रवेश के समय ही फीस ली जाए, और अभिभावकों को किताबें किसी भी दुकान से खरीदने की आज़ादी होनी चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती है।