CHC पर डॉक्टरों की अनुपस्थिति को लेकर सख्त स्वास्थ्य विभाग, होगी ज़ूम मीटिंग से निगरानी

    19-Apr-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की अनुपस्थिति को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद स्वास्थ्य प्रशासन सख्त हो गया है। अब सभी सीएचसी पर कर्मचारियों की उपस्थिति की निगरानी ज़ूम मीटिंग के जरिए प्रतिदिन की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) द्वारा कई सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई जगह डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की गैरमौजूदगी पाई गई। इसके बाद सीएमओ ने आदेश जारी कर सभी केंद्रों की उपस्थिति की दैनिक निगरानी की व्यवस्था लागू की है।

अब हर सुबह ज़ूम मीटिंग के माध्यम से सभी सीएचसी से जुड़कर उपस्थिति की जांच की जाएगी। इससे कर्मचारी समय से केंद्र पर उपस्थित रहेंगे और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इस कदम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।

स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नई व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है।