डिप्टी सीएमओ का निरीक्षण, शहरी स्वास्थ्य केंद्र बंद मिलने पर कार्रवाई

    02-Apr-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले में बुधवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) इंदिरा नगर और शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र धनेवा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुबह 10:15 बजे शहरी स्वास्थ्य केंद्र धनेवा बंद मिला, जहां डॉ. ओमप्रकाश सहित अन्य स्टाफ अनुपस्थित पाए गए।

इसके बाद, सुबह 10:30 बजे पीएचसी इंदिरा नगर का निरीक्षण किया गया, जहां टीकाकरण केंद्र पर एएनएम कंचन मौजूद थीं और बच्चों को टीका लगा रही थीं। हालांकि, डॉ. नमिता गुप्ता और दो अन्य एएनएम अनुपस्थित मिलीं। इस पर डिप्टी सीएमओ ने उनकी अनुपस्थिति दर्ज कर एक दिन के वेतन कटौती के निर्देश दिए।

इसके अलावा, फार्मासिस्ट हरिकेश यादव को ओपीडी में आने वाले मरीजों के नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। वहीं, एलटी ज्योतिष को मरीजों की जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। इस निरीक्षण के दौरान सुमन पांडेय, शिल्पा, प्रशांत कुमार (स्टाफ नर्स) और कन्हैया भी मौजूद रहे।