भाई को बोला ‘ना’, बाइकवाले को ‘हां’, चौराहे पर किया जमकर हंगामा

    20-Apr-2025
Total Views |

भगवानपुर। नौतनवा क्षेत्र के मिश्रवलिया चौराहे पर शनिवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती ने अपने भाई के साथ जाने से मना कर दिया। युवती सड़क पर बाइक से उतर गई और जाने से इनकार कर दिया, जिससे सड़क पर भीड़ लग गई और यातायात प्रभावित हुआ।

बताया जा रहा है कि परसामलिक थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती अपने भाई के साथ नौतनवा किसी काम से गई थी। लौटते समय मिश्रवलिया चौराहे पर वह अचानक बाइक से उतर गई और भाई के साथ जाने से इनकार कर दिया। इसी बीच सोनौली क्षेत्र का एक युवक बाइक लेकर वहां पहुंचा, जिस पर युवती बैठने को तैयार हो गई।

स्थिति को बिगड़ते देख भीड़ ने उस युवक को रोक लिया। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और युवती को भाई के साथ घर भेज दिया।