नवविवाहिता से मारपीट का आरोप, पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

    22-Apr-2025
Total Views |

निचलौल। थाना क्षेत्र के झुलनीपुर निवासी नवविवाहिता सोनी सहानी ने अपने पति और उसके साथियों पर आधी रात घर में घुसकर दुर्व्यवहार और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी मई 2024 में लखनऊ के आलमबाग में निचलौल नगर पंचायत के महाशय मोहल्ला निवासी विशाल वर्मा से हुई थी। कुछ समय बाद वह पति से अलग रहने लगी।

आरोप है कि 18 अप्रैल 2025 की रात लगभग 11 बजे विशाल वर्मा अपने भाई जीतू वर्मा और साथी सुनील वर्मा के साथ झुलनीपुर स्थित उसके घर पहुंचा। वहां पति ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और विरोध करने पर तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई की, जिससे वह घायल हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा ने बताया कि पीड़िता सोनी सहानी की तहरीर पर विशाल वर्मा, जीतू वर्मा और सुनील वर्मा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।