महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने से हड़कंप मच गया है। परिजनों के अनुसार, किसी बात पर नाराज होकर वह अचानक घर से चली गई और देर शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
किशोरी की मां ने बताया कि बेटी घर में किसी बात को लेकर नाराज हो गई थी और बिना बताए निकल गई। पहले तो परिजन उसे आस-पास के इलाकों में खोजते रहे, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम संभावित स्थानों पर तलाश कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में भी जानकारी ली जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और पड़ोसी थानों को भी सतर्क कर दिया गया है।
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को किशोरी के बारे में जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। वहीं, परिजन किशोरी की सकुशल वापसी के लिए दुआ कर रहे हैं।