अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल, शादी भी तुड़वाई, युवक पर FIR

    24-Apr-2025
Total Views |

महराजगंज। सिन्दुरिया क्षेत्र की एक युवती ने भिटौली इलाके के युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार उसका शारीरिक शोषण किया।

युवती वर्तमान में नोएडा में पढ़ाई कर रही है। उसका आरोप है कि जनवरी 2024 में जब वह गोरखपुर से नोएडा जा रही थी, तब युवक उसे रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था। ट्रेन लेट होने के कारण वे एक होटल में खाना खाने गए, जहां युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो बना लिया।

इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा। जब युवती की शादी तय हुई तो युवक ने वीडियो दिखाकर रिश्ता तुड़वा दिया। मामले में युवती ने थाना सिन्दुरिया में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है, दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।