महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम रेहरा टोला बेलभार के सामने नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब बीस फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रतनपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी निवासी हरीश पुत्र शेरे (20) और पप्पू पुत्र पीर मोहम्मद (22) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों किसी कार्यवश परसामलिक थाना क्षेत्र की ओर जा रहे थे। बेलभार गांव के समीप मोड़ पर बाइक की गति तेज होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।