चोरी कर भागे युवक को पंजाब पुलिस ने महराजगंज से पकड़ा और वापस ले गई

    28-Apr-2025
Total Views |

महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के खरहरवा गांव निवासी इरशाद को पंजाब पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व चार लाख रुपये की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेशी और रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने चोरी की रकम की बरामदगी के लिए कार्रवाई शुरू की। बरामदगी के बाद इरशाद को जब्त धनराशि समेत पंजाब वापस ले जाया गया।

कोल्हुई पुलिस के अनुसार, इरशाद अमृतसर में एक फल विक्रेता के यहां काम करता था। वहीं से दो माह पूर्व वह चार लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। पूछताछ में पता चला कि उसने चोरी के पैसों से एक स्कूटी खरीदी थी और बाकी रकम अपने रिश्तेदारों को सौंप दी थी। इसी सिलसिले में पंजाब पुलिस उसे गांव खरहरवा और परसामलिक क्षेत्र स्थित रिश्तेदारों के घर लेकर गई।
एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस के अनुरोध पर कोल्हुई पुलिस ने भी पूरी मदद की और अपने जवान टीम के साथ भेजे। बरामदगी के बाद इरशाद और जब्त धनराशि को पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई। आगे की कानूनी प्रक्रिया पंजाब में पूरी की जाएगी।