जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 11:30 बजे रेलवे के उत्तरी छोर पर ओवरब्रिज की छत का ढलाई कार्य चल रहा था। छत का कार्य लगभग पूरा ही होने वाला था कि अचानक वह मलवे के साथ ढह गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुरंदरपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को मलबे से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी गई है।