शराब का ठेका हटाओ वरना धरना देते रहेंगे !

    03-Apr-2025
Total Views |

महराजगंज। सिसवा नगरपालिका के चित्रगुप्त नगर वार्ड में रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित देसी और विदेशी शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को वार्डवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा के नेतृत्व में लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

धरना स्थल पर मौजूद प्रेमलाल सिंहानिया कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या शशिकला सिंह ने बताया कि शराब की दुकान महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं को असुविधा होती है। वहीं, राजन विश्वकर्मा ने कहा कि आबकारी नियमों के खिलाफ यह ठेका आबादी के बीचोंबीच चल रहा है। ठेके के ठीक सामने मंदिर और देववृक्ष भी हैं, जहां लोग श्रद्धा से पूजा करने आते हैं, लेकिन शराबियों की वजह से माहौल बिगड़ रहा है।

इसके अलावा, ठेके के पास नगर की एकमात्र महिला चिकित्सक का आवास भी है, जहां इमरजेंसी में महिलाओं को जाना पड़ता है। शराबियों की मौजूदगी से वार्ड की महिलाओं को असहजता महसूस होती है। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक यह ठेका नहीं हटता, तब तक धरना जारी रहेगा।

धरने में सुमन सिंह, अंजू देवी, गुंजा देवी, रिंका देवी, ममता, बीना, दुर्गावती, दिनेश जायसवाल, मोतीचंद प्रजापति समेत कई वार्डवासी शामिल रहे।