दुर्ग–नौतनवा एक्सप्रेस दो दिन के लिए निरस्त, यात्रियों को होगी असुविधा

30 अप्रैल और 2 मई को नहीं चलेगी ट्रेन; नौतनवा की बजाय गोरखपुर और देवरिया से होगी रवाना

Aapan Maharajganj    30-Apr-2025
Total Views |

 
durg nautanwa express

नौतनवा। गोरखपुर–नौतनवा रेलमार्ग पर सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 18201/18202 दुर्ग–नौतनवा एक्सप्रेस को रेलवे ने दो दिन के लिए निरस्त कर दिया है। 30 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन गोरखपुर में ही यात्रा समाप्त कर देगी और नौतनवा नहीं पहुंचेगी। वहीं 2 मई को नौतनवा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन को नौतनवा के बजाय देवरिया सदर से चलाया जाएगा।

दुर्ग एक्सप्रेस गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को दुर्ग से नौतनवा आती है और वापसी में नौतनवा से होकर प्रयागराज, रायपुर, कटनी, सुल्तानपुर, अयोध्या धाम, मनिकापुर, बस्ती और गोरखपुर होते हुए दुर्ग जाती है।

स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम ने बताया कि यह बदलाव अस्थायी है और रेलवे की ओर से यात्रियों को सूचित किया जा रहा है।