
महराजगंज। सिसवा स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम, अंक प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 11 तक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में 25 वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों को अंग वस्त्र भेंटकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में नितेश श्रीवास्तव, अवनीश मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, संतोष वर्मा, फणींद्र मिश्र, पुंडरीक गुप्ता, अनिल पांडेय, सिनसी पीटर, अशोक प्रजापति और श्रुति जोसेफ शामिल रहे।
चेयरमैन ओए जोसेफ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को न केवल प्रेरणा मिलती है, बल्कि शिक्षा के प्रति उनकी गंभीरता भी बढ़ती है। उन्होंने शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी को एक-दूसरे का पूरक बताया।
इस अवसर पर प्रबंधक बिंसी जोसेफ, प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, धनंजय मिश्र, मुन्ना पांडेय समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।