
महराजगंज। मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के अंतर्गत बृजमनगंज और पनियरा में दो अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण की योजना पर काम शुरू हो गया है। डूडा विभाग द्वारा लगभग तीन करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर निदेशालय को भेज दी गई है। भूमि चयन और चिह्नांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
प्रत्येक कॉम्प्लेक्स में करीब 30 दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है, जिनमें कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान, स्टेशनरी, ब्यूटी पार्लर जैसी जरूरतों को पूरा करने वाली दुकानें होंगी। सुविधाजनक पार्किंग, स्वच्छता, सुरक्षा, वेंटिलेशन और अग्नि सुरक्षा जैसे सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।
आधुनिक वास्तुशिल्प पर आधारित ये कॉम्प्लेक्स न केवल ग्राहकों को आकर्षक और आरामदायक माहौल देंगे, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और युवाओं को नए रोजगार व व्यवसाय के अवसर भी प्रदान करेंगे। परियोजना के पूर्ण होने पर लोगों को खरीदारी के लिए गोरखपुर जैसे बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।