
सिंदुरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के पतरेगवां टोला अरनहवा में बुधवार को 22 वर्षीय नवविवाहिता संजना का शव फंदे से लटका मिला। संजना की शादी 10 मई 2024 को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नेबुइया गांव निवासी चंदन से हुई थी।
परिजनों के अनुसार, संजना 10 अप्रैल को एक शादी में शामिल होने अपने मायके आई थी। उसका पति भी गुजरात से ससुराल आया था और एक सप्ताह रुकने के बाद दो दिन पहले ही वापस चला गया था। मंगलवार की रात भोजन के बाद संजना अपने कमरे में सोने चली गई, लेकिन सुबह देर तक न उठने पर जब उसके बाबा ने कमरे में जाकर देखा तो वह छत की कुंडी से लटकी मिली।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
ग्रामीणों का कहना है कि शादी के बाद से पति-पत्नी के रिश्तों में अनबन चल रही थी, ऐसे में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।