गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा इन स्कूलों को बंद कराने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन उसके बावजूद संचालन जारी था। जैसे ही इसकी सूचना खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से बीएसए को मिली, उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और स्कूलों को सील करा दिया।
बीएसए रिद्धि पांडेय ने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि कोई स्कूल बिना मान्यता संचालित पाया गया तो एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और संबंधित संचालकों पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान निचलौल के खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा और लक्ष्मीपुर के बीईओ पिंगल प्रसाद राणा भी उपस्थित रहे। जिले में गैर पंजीकृत स्कूलों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।