आरटीओ के औचक निरीक्षण से महराजगंज एआरटीओ कार्यालय में मचा हड़कंप

फाइलों की जांच, कर्मचारियों से बंद कमरे में पूछताछ; विभागीय कामकाज और अनुशासन की हुई समीक्षा

Aapan Maharajganj    30-Apr-2025
Total Views |

 
RTO maharajganj 1
महराजगंज। आरटीओ रामवृक्ष सोनकर के अचानक पहुंचे निरीक्षण से महराजगंज एआरटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने विभागीय कार्यशैली, फाइलों की प्रक्रिया और कार्यालय के अनुशासन की गोपनीय समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंद कमरे में कई कर्मचारियों से व्यक्तिगत बातचीत की और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की।

आरटीओ के इस दौरे को लेकर विभागीय हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। अधिकतर कर्मचारी निरीक्षण के विषय पर कुछ भी बोलने से बचते रहे।

बताया गया कि एआरटीओ विनय कुमार की अनुपस्थिति में सिद्धार्थनगर के एआरटीओ सुरेश मौर्य को महराजगंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, लेकिन इससे विभागीय कार्यों में बाधा आ रही है।

अब सबकी निगाहें आरटीओ द्वारा संभावित कार्रवाई और विभाग में होने वाले बदलावों पर टिकी हैं।