महराजगंज। जिले के बिशनपुरा गांव में 1 अप्रैल की रात करीब 9 बजे, शशिकांत वर्मा और उनके साथी ट्रैक्टर-ट्रॉली से गेहूं परिवहन कर रहे थे, जब दर्जनभर युवकों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। भिटौली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और व्यापक प्रयासों के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र के अनुसार, नामजद आरोपियों में बिशनपुरा निवासी गोलू शर्मा, पनियरा थाना क्षेत्र के कामता बुजुर्ग गांव के सन्नी राव, आशीष राव, विनय राव, विष्णु राव, रवि राव, फिरोज अली, और दूसरे पक्ष से कंबाइन मालिक कन्हैया वर्मा एवं उनके भाई शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया।