विभाग करेगा कमर्शियल वाहन चालकों का कौशल विकास

    07-Apr-2025
Total Views |

महराजगंज। काॅमर्शियल वाहन चालकों को डीएल जारी करने के साथ विभाग उनकी दक्षता का इंतजाम भी करेगा। इसके लिए मंडल स्तर पर माॅडल इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) स्थापित किया जाएगा। इसके लिए पांच हेक्टेयर भूमि बेहतर लोकेशन पर जनपद में भी तलाश की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में कमी लाने के साथ सुरक्षित यातायात के लिए शासन के साथ विभाग भी फिक्रमंद है। इसके तहत लांग रूट पर कॉमर्शियल वाहन चालकों की दक्षता आईडीटीआर में प्रशिक्षण देकर बढ़ाई जाएगी। कॉमर्शियल वाहनों के लिए डीएल आवेदन करने वालों के लिए विभाग लाइसेंस देने के साथ उन्हें प्रशिक्षण भी दिलाएगा। इसके लिए केंद्रीय परिवहन व राज्य परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंडल स्तरीय आईडीटीआर मंडल में शामिल जनपदों में से किसी भी जनपद में खुल सकेंगे। जनपद में भी इसके लिए भूमि खोजने का कार्य किया जा रहा है, जिससे भूमि उपलब्धता के लिहाज से जिले में ही इसे लाया जा सके।

आईडीटीआर के जरिए कामर्शियल वाहन चालकों की दक्षता बढ़ाई जा सके और दुर्घटनाओं का ग्राफ कम किया जा सके। जिले में भी ऐसी भूमि मिलती है तो लोकेशन संबंधित रिपोर्ट भेजी जाएगी।