हरखी निवासी प्रमोद सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रमोद समेत अन्य युवाओं से ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर रकम वसूली गई। उन्हें नकली ऑफर लेटर भी दिए गए, लेकिन विदेश भेजने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया।
कई पीड़ितों की हालत अब बदतर हो चुकी है। कुछ ब्याज में डूबे हैं, तो कुछ सामाजिक दबाव झेल रहे हैं। लल्लन नामक पीड़ित ने बताया, “ब्याज पर 40 हजार रुपये लेकर दिया था, लगा विदेश से कुछ कमा लूंगा, अब कुछ भी नहीं बचा।”
पुलिस ने फिलहाल दोनों जालसाजों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।