विदेश भेजने के नाम पर 40 युवाओं से करोड़ों की ठगी, सपना तो टूटा ही डूब गए कर्ज में...

महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर के बेरोजगारों से 24.53 लाख की ठगी, दो जालसाजों पर मुकदमा दर्ज

Aapan Maharajganj    01-May-2025
Total Views |

 
fraud

 
महराजगंज। विदेश में शानदार नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर जिले के 40 बेरोजगारों से 24.53 लाख रुपये की ठगी कर डाली। बुधवार को घुघली थाने में दो आरोपियों—मनोज कुमार सिंह (थरुआडीह, हाटा, कुशीनगर) और शिवेंद्र सिंह (हरखी टोला निपनिया, घुघली)—के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

 हरखी निवासी प्रमोद सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रमोद समेत अन्य युवाओं से ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर रकम वसूली गई। उन्हें नकली ऑफर लेटर भी दिए गए, लेकिन विदेश भेजने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया।

 
पीड़ितों की लिस्ट लंबी है, और उनमें से कई ने रकम जुटाने के लिए जमीन गिरवी रखी या कर्ज लिया। देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर के युवाओं को भी इस जाल में फंसाया गया। सबसे ज्यादा रकम ठगी गई हरेश चौरसिया और जयहिंद से—1.44 लाख और 1.6 लाख रुपये।

 कई पीड़ितों की हालत अब बदतर हो चुकी है। कुछ ब्याज में डूबे हैं, तो कुछ सामाजिक दबाव झेल रहे हैं। लल्लन नामक पीड़ित ने बताया, “ब्याज पर 40 हजार रुपये लेकर दिया था, लगा विदेश से कुछ कमा लूंगा, अब कुछ भी नहीं बचा।”

 पुलिस ने फिलहाल दोनों जालसाजों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।