मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा बदलाव, अब हर जोड़े को मिलेगा एक लाख रुपये

पूर्व की 51 हजार की सहायता राशि अब बढ़कर हुई एक लाख, शादी के उपहार और आयोजन में भी खर्च होगी धनराशि

Aapan Maharajganj    01-May-2025
Total Views |

 
mass marriage

 
महराजगंज। शासन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा बदलाव करते हुए सहायता राशि को 51 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। यह बदलाव नए वित्तीय वर्ष से प्रभावी हुआ है और इसका उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को विवाह के अवसर पर सहयोग प्रदान करना है।
 
 जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि योजना के अंतर्गत अब नवविवाहित कन्या के खाते में सीधे 60 हजार रुपये की राशि स्थानांतरित की जाएगी। इसके अलावा 25 हजार रुपये मूल्य के उपहार जैसे बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं दी जाएंगी।
 
बचे हुए 15 हजार रुपये सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन पर खर्च किए जाएंगे, जिसमें पंडाल, सजावट, खानपान आदि शामिल हैं। यह योजना अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए लागू है।
 इस पहल का मकसद गरीब परिवारों की बेटियों को सम्मानजनक विवाह का अवसर देना और नवदंपतियों के नए जीवन की शुरुआत को सहज बनाना है।