
घुघली/पुरैना। बुधवार की रात घुघली थाना क्षेत्र के पौहरिया गांव निवासी तारकेश्वर (24) और उनके मौसेरे भाई नागेश्वर (22), निवासी लक्ष्मीपुर, थाना खड्डा (कुशीनगर), बरात से लौट रहे थे। दोनों एक ही बाइक से बोदरवार से घर की ओर जा रहे थे।
जब वे पटखौली रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे तारकेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घुघली ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं, नागेश्वर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक तारकेश्वर अपने परिवार का इकलौता बेटा था और बाहर रहकर पेंटिंग का काम करता था। वह मात्र 20 दिन पहले ही घर लौटा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।