महराजगंज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद महराजगंज जनपद की भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने नौतनवा और सोनौली क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पुलिस व सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
सुरक्षा को लेकर थाना सोनौली, बरगदवा, ठूठीबारी, परसामलिक और नौतनवा क्षेत्रों में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से गश्त और सतर्कता अभियान चलाया। एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सुबीर घोष भी फ्लैग मार्च में शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि सीमा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर जांच अभियान को तेज किया गया है। सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।