नेपाल निवासी 25 हजार का इनामी अपराधी कन्हैया उर्फ चार्ली गिरफ्तार

सात साल से था फरार, गैंगस्टर एक्ट समेत 10 से ज्यादा मामलों में था वांछित, पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

Aapan Maharajganj    01-May-2025
Total Views |

 
arrest

 
महराजगंज। महराजगंज पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी और लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी कन्हैया उर्फ चार्ली निवासी वार्ड नंबर 2, नवलपरासी, थाना नवलपरासी (नेपाल) को गिरफ्तार कर लिया है। वह थाना ठूठीबारी में दर्ज मुकदमा संख्या 129/2018 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और बरगदवा थाना क्षेत्र के महावनाला बगीचा में छिपा हुआ था।
 
एसपी सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर जिले में वांछित और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चल रहे सघन अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी बरगदवा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता और ठूठीबारी के एसओ महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई।
 
 कन्हैया उर्फ चार्ली का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उसके खिलाफ ठूठीबारी और निचलौल थानों में हत्या के प्रयास, चोरी, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, जालसाजी और गैंगस्टर एक्ट समेत 10 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओ बरगदवा ओमप्रकाश गुप्ता, एसओ ठूठीबारी महेन्द्र कुमार मिश्रा, एसआई इम्तियाज अहमद, अनुराग प्रकाश पाण्डेय, दिव्य प्रकाश मौर्या, कांस्टेबल अनूप यादव, अशुंम यादव, हेड कांस्टेबल अतीक अहमद और संदीप मौर्या शामिल रहे।