सोनौली बस स्टैंड पर डग्गामार बसों का कब्जा, परिवहन निगम को हर महीने लाखों का नुकसान

नेपाल से यात्रियों को लेकर बेरोकटोक चल रही निजी बसें, जांच के लिए प्रशासन ने बनाई तीन सदस्यीय टीम

Aapan Maharajganj    01-May-2025
Total Views |

 
sonauli bus stand

महराजगंज। सोनौली के रोडवेज बस स्टैंड पर निजी डग्गामार बसों की बढ़ती आवाजाही परिवहन निगम के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रही है। ये बसें नेपाल से यात्रियों को लेकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और देश के अन्य हिस्सों तक बिना किसी रोक-टोक के सफर कर रही हैं।

इन बसों की मनमानी से उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को हर महीने लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। यात्रियों की संख्या रोडवेज बसों में घटती जा रही है, जबकि निजी बसें अवैध रूप से भरपूर कमाई कर रही हैं।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। एक तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है, जिसमें नौतनवा के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नौतनवा और परिवहन विभाग के पीटीओ को शामिल किया गया है। यह टीम डग्गामार बसों की गतिविधियों पर नजर रखेगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की संस्तुति करेगी।