
घुघली। कुशीनगर जनपद के गढ़हिया फाटक गांव निवासी वाजिद अंसारी (तरया सुजान थाना क्षेत्र) एक ऑर्केस्ट्रा नर्तकी से सोशल मीडिया के ज़रिए प्रेम कर बैठा। एक साल तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही, जिसके बाद युवक नर्तकी से मिलने घुघली थाना क्षेत्र स्थित उसके गांव पहुंच गया।
हालांकि, जब नर्तकी ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया और प्रेम संबंध से मुकर गई, तो युवक बेहद आहत हुआ। इसके बाद वह बेलवा टीकर स्थित पेट्रोल पंप पहुंचा, वहां बोतल में पेट्रोल भरवाया और सबके सामने चिल्लाकर अपने प्यार का इज़हार करते हुए खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया।
घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनकर उसे आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया।
थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।