चौक रूट पर बस सेवा बदहाल, तय समय नहीं, यात्री परेशान

महराजगंज से महज 12 किमी दूर चौक के लिए एक ही रोडवेज बस, वह भी अनिश्चित समय पर

Aapan Maharajganj    02-May-2025
Total Views |

 
maharajganj bus depot

महराजगंज। जिला मुख्यालय से महज 12 किमी दूर स्थित नगर पंचायत चौक के लिए परिवहन निगम की बस सेवा नाम मात्र की रह गई है। इस रूट पर केवल एक रोडवेज बस चलती है, जिसका समय तय नहीं होता। जब बस में पर्याप्त सवारी हो जाती है, तभी उसे रवाना किया जाता है।
 

इससे नौकरीपेशा, काश्तकार, व्यापारी और इलाज के लिए जाने वाले आम नागरिकों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च और असुविधा झेलनी पड़ती है।

 

महराजगंज रोडवेज डिपो से लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी जैसे लंबे रूटों पर नियमित बसों का संचालन तो हो रहा है, लेकिन लोकल रूट पर घोर उपेक्षा है।

 
चौक निवासी और सभासद पप्पू, मनीष पांडेय, राहुल, शमशाद आदि का कहना है कि बस सेवा तो है, लेकिन समय तय न होने से यह सेवा व्यर्थ साबित हो रही है। लोगों को बस स्टेशन पहुंचकर पता चलता है कि बस जा चुकी है या फिर घंटों इंतजार करना पड़ता है।
 

स्थानीय लोगों ने इस रूट पर अधिक बसों के संचालन की मांग लंबे समय से की है, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है।