गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा: बारातियों से भरी कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, दो की मौत

पिपराइच से पड़री गांव जा रही कार की टक्कर में पांच घायल, मृतकों में चालक और एक बाराती शामिल

Aapan Maharajganj    02-May-2025
Total Views |

 
accident 1

महराजगंज। गोरखपुर जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहिया खुर्द गांव के पास गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पिपराइच थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव से बारात लेकर जा रही एक अर्टिगा कार गोबर से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
 टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रॉली में फंस गया। हादसे में 55 वर्षीय चालक अलीम और 50 वर्षीय एक बाराती गोबरी की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
 हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है।