महराजगंज के राजकीय स्कूलों में अब आईटी और प्रोग्रामिंग की पढ़ाई

नाइलिट के सहयोग से 29 स्कूलों में शुरू होंगे इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर आधारित रोजगारपरक पाठ्यक्रम

Aapan Maharajganj    02-May-2025
Total Views |

 
technical study govt school

महराजगंज। जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को अब रोजगारपरक शिक्षा का लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) से समझौता किया है, जिसके तहत कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रम स्कूलों में पढ़ाए जाएंगे।
 

इस पहल का पहला चरण महराजगंज के 29 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में लागू किया गया है, जिससे करीब 8500 नामांकित विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। यूपी बोर्ड से मिले निर्देश के अनुसार, सभी संबंधित स्कूलों को इसकी सूचना भेज दी गई है।

 

नाइलिट ‘ओ’ लेवल कोर्स समेत कई तकनीकी और आईटी पाठ्यक्रमों का संचालन करता है, जो राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण परिषद से मान्यता प्राप्त हैं। अब वह पाठ्यक्रम निर्धारण से लेकर संचालन तक की जिम्मेदारी स्कूलों में निभाएगा।

 

कक्षा 9 में आईटी टूल्स एंड नेटवर्किंग, कक्षा 10 में वेब डिजाइनिंग एंड पब्लिकेशन, कक्षा 11 में पाइथन प्रोग्रामिंग एवं समस्या समाधान, और कक्षा 12 में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) का पाठ्यक्रम शामिल रहेगा।

 

राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर के प्रधानाध्यापक अनमोल यादव ने कहा कि यह पहल छात्रों की दक्षता को बढ़ाने और सरकारी स्कूलों को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे छात्रों को भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।