इस पोर्टल के माध्यम से अचानक होने वाली लकवा, खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया (गलाघोंटू), काली खांसी और नवजात टिटनेस जैसे रोगों के मामलों की ऑनलाइन एंट्री की जाएगी। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों से प्राप्त सूचनाएं इस पोर्टल पर दर्ज होंगी, जिससे निगरानी और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी।
सीएमओ डॉ. शुक्ला ने बताया कि यह पहल जिले में टीकाकरण कार्यक्रम की प्रभावशीलता को बढ़ाएगी और रोगों की रोकथाम में अहम भूमिका निभाएगी।
शुभारंभ अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीरेंद्र आर्या, डिप्टी डीआईओ डॉ. नीरज लाल कन्नौजिया, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. नवनाथ प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार व डॉ. रफीक और यूएनडीपी के वीसीसीएम नागेंद्र पांडेय उपस्थित रहे।