
महराजगंज। इस बार जिले के परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद शिक्षण गतिविधियां जारी रहेंगी। 20 मई से 15 जून तक स्कूल हर दिन सुबह 7:00 से 8:30 बजे तक खुलेंगे, जहां समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अतिरिक्त ज्ञान प्रदान करना है।
जनपद के 1705 परिषदीय स्कूलों में करीब 2.45 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इन बच्चों के लिए महानिदेशक स्तर से मिले निर्देशों के आधार पर बीएसए ने समर कैंप की योजना तैयार कर दी है। समर कैंप में सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र, प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर कार्यक्रमों का संचालन करेंगे।
समर कैंप के दौरान बच्चों को योग, पर्यावरण संरक्षण, फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (FLN) प्रशिक्षण, निबंध लेखन, वाद-विवाद, क्विज, और व्यक्तित्व विकास जैसी गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा, विद्यार्थियों को पोषण युक्त पूरक आहार भी दिया जाएगा, जिसमें गुड़ और मूंगफलीकी चिक्की, बाजरे के लड्डू जैसे पौष्टिक विकल्प शामिल होंगे।
शिक्षा विभाग का यह प्रयास है कि छुट्टियों में भी बच्चे रचनात्मक रूप से सक्रिय रहें और उनकी बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास हो।