महराजगंज के खेत में मिला संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, गांव में मचा हड़कंप

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसएसबी, जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम तैनात

Aapan Maharajganj    02-May-2025
Total Views |

 
gadget in foield

महराजगंज : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक खेत में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देखा गया। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने जैसे ही इस अनजान वस्तु को देखा, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। उपकरण की बनावट और तकनीकी संरचना ने सभी को हैरान कर दिया।
 

मौके पर पहुंची पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह उपकरण किसी संचार या निगरानी प्रणाली से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह कोई सामान्य वस्तु नहीं है और इसकी तकनीकी जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है।

 

इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने ऐसा उपकरण पहले कभी नहीं देखा। पुलिस प्रशासन ने अफवाहों से बचने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।

 

खेत से बरामद इस उपकरण को अब एक सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है, जहां इसका विस्तृत परीक्षण किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में पुलिस और SSB के जवान तैनात कर दिए हैं और ग्रामीणों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

 

जब तक परीक्षण रिपोर्ट नहीं आती, तब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाएगा कि यह उपकरण किस मकसद से वहां रखा गया था और क्या यह किसी बड़े खतरे से जुड़ा हो सकता है।