टेंपो सोनौली से फरेंदा की ओर सवारियां लेकर जा रहा था, तभी मनिकौरा चौराहे के पास कार से उसकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में घायल हुए लोगों की पहचान रंजू देवी (45), रामअंश (7 माह) निवासी कवलदह, जरीना खातून (23) निवासी पुरंदरपुर, शांति (21) निवासी कवलदह, और शानिया खातून निवासी पुरंदरपुर के रूप में हुई है।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को बनकटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।