गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर कार और टेंपो की भिड़ंत, पांच घायल

मनिकौरा चौराहे के पास हादसे में टेंपो पलटा, सभी घायलों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

Aapan Maharajganj    03-May-2025
Total Views |

 
road accident

फरेंदा। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मनिकौरा चौराहे के पास हुआ, जहां टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

टेंपो सोनौली से फरेंदा की ओर सवारियां लेकर जा रहा था, तभी मनिकौरा चौराहे के पास कार से उसकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में घायल हुए लोगों की पहचान रंजू देवी (45), रामअंश (7 माह) निवासी कवलदह, जरीना खातून (23) निवासी पुरंदरपुर, शांति (21) निवासी कवलदह, और शानिया खातून निवासी पुरंदरपुर के रूप में हुई है।

 

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को बनकटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।