जानकारी के अनुसार, विभाग ने एक साल पहले इन जर्जर सड़कों के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी थी। अब बजट की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर जारी किया गया है। मरम्मत के बाद आवागमन में सुगमता आने की उम्मीद है।
इन सात प्रमुख सड़कों में शामिल हैं –
सीएसएनटीएन मार्ग से सबया दक्षिण टोला तक,
डोमा बढ़या संपर्क मार्ग,
गेड़हवा से सकरदीनही नेपाल बॉर्डर तक संपर्क मार्ग,
हरपुर-भिटौली संपर्क मार्ग,
झुलनीपुर मेन कैनाल से नहर तक संपर्क मार्ग,
पीडब्ल्यूडी रोड से गुरली संपर्क मार्ग,
पीडब्ल्यूडी से लोहरौली संपर्क मार्ग।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों की जर्जर हालत के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सबया के बबलू और डोमा बढ़या के मनोज जैसे कई लोग इस वजह से घायल हो चुके हैं।
प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धर्मपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा। इससे करीब एक लाख की आबादी को राहत मिलेगी।