महराजगंज में जल्द सुधरेंगी सात जर्जर सड़कें, दो करोड़ की लागत से होगा मरम्मत कार्य

टेंडर जारी, मरम्मत कार्य की प्रक्रिया शुरू; एक लाख आबादी को मिलेगा आवागमन में लाभ

Aapan Maharajganj    03-May-2025
Total Views |

 
dilapidated roads

महराजगंज। जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी सात सड़कों की मरम्मत का रास्ता साफ हो गया है। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों के कायाकल्प के लिए दो करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया है। मरम्मत कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
 

जानकारी के अनुसार, विभाग ने एक साल पहले इन जर्जर सड़कों के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी थी। अब बजट की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर जारी किया गया है। मरम्मत के बाद आवागमन में सुगमता आने की उम्मीद है।

इन सात प्रमुख सड़कों में शामिल हैं –

  • सीएसएनटीएन मार्ग से सबया दक्षिण टोला तक,

  • डोमा बढ़या संपर्क मार्ग,

  • गेड़हवा से सकरदीनही नेपाल बॉर्डर तक संपर्क मार्ग,

  • हरपुर-भिटौली संपर्क मार्ग,

  • झुलनीपुर मेन कैनाल से नहर तक संपर्क मार्ग,

  • पीडब्ल्यूडी रोड से गुरली संपर्क मार्ग,

  • पीडब्ल्यूडी से लोहरौली संपर्क मार्ग

ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों की जर्जर हालत के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सबया के बबलू और डोमा बढ़या के मनोज जैसे कई लोग इस वजह से घायल हो चुके हैं।

 

प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धर्मपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा। इससे करीब एक लाख की आबादी को राहत मिलेगी।