Jolly LLB 3 : 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर रिलीज़, 9 दिन बाद 19 सितंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

    10-Sep-2025
Total Views |

Jolly LLB 3 : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी जैसे मंजे हुए स्टार्स से सजी कॉमेडी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। महज 4 घंटे में इस फिल्म के ट्रेलर को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसे देखने से साफ है कि इस फिल्म का लोगों को कितनी बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

कहानी एक केस की है और कोर्ट में 2-2 जॉली हैं। कॉमेडी के साथ जबरदस्त कलेश भी होगा। 3 मिनट 5 सेकेंड का वीडियो छा गया है। फिल्म 9 दिन बाद 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।


3 मिनट 5 सेकंड के इस ट्रेलर में किसानों का दर्द दिखाया गया है। इस बार कहानी किसानों के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां एक बड़ा आदमी है, जो किसानों की जमीन हड़प रहा है। दूसरी ओर छोटे किसान हैं, जो अपनी जमीन बचाने के लिए जॉली के पास पहुंचते हैं। पहले जहां किसान अक्षय कुमार के पास पहुंचते हैं, वहीं बाद में गेम पलट जाता है।


ट्रेलर देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि जॉली 1 यानी अरशद वारसी जहां किसानों का केस लड़ रहे हैं और किसानों के वकील हैं। वहीं अक्षय कुमार उस बड़े आदमी यानी गजराज राव के वकील हैं। पिछली दो फिल्मों की तरह इस बार भी कहानी में कॉमेडी और फन के साथ इमोशनल एंगल और सामाजिक मुद्दे को भी उठाया गया है।