Maharajganj News : सितम्बर के अंतिम सप्ताह में 278 माध्यमिक विद्यालयों में होंगे अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं

    10-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। जनपद के 278 माध्यमिक विद्यालयों में 1.17 लाख विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक लिखित व प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारियां तेज हो गईं हैं। शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं सितंबर के अंतिम सप्ताह में होंगी।

डीआईओएस कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक सभी प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सितंबर के अंतिम सप्ताह में अर्द्धवार्षिक प्रयोगात्मक परीक्षाएं और उसके बाद अक्टूबर के द्वितीय और तृतीय सप्ताह में अर्द्धवार्षिक लिखित परीक्षाएं होंगी।

दोनों परीक्षाओं की तैयारी के लिए सभी प्रधानाचार्य को निर्देशित कर दिया गया है कि सभी तैयारी पूरी कर लें।