Maharajganj News : नेपाल में "Gen-Z" आंदोलन से तनाव, सोनौली बॉर्डर पर SSB ने कसा सुरक्षा घेरा
10-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले से सटे देश नेपाल में "Gen-Z" आंदोलन के चलते लगातार तीसरे दिन भी तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। हिंसक प्रदर्शनों और उपद्रव को देखते हुए भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के डीआईजी मुन्ना सिंह ने सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण किया और सीमा क्षेत्र की सुरक्षा का गहन जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सीमा चौकियों पर तैनात जवानों को हमेशा सतर्क रहने और हर गतिविधि पर पैनी निगाह बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नेपाल में अशांति के कारण भारत की सीमा पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उधर नेपाल में हालात बिगड़ने के बाद नेपाली सेना ने मोर्चा संभाल लिया है, जबकि भारत की ओर से यूपी पुलिस और SSB के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं। सीमा से लगे इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है और स्थानीय खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
गौरतलब है कि नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारी कई स्थानों पर सरकारी कार्यालयों को निशाना बना चुके हैं। स्थिति को काबू में करने के लिए नेपाल सरकार ने सेना की तैनाती की है, वहीं भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर हर गतिविधि पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।