Maharajganj News : जिले में बढ़ रहा बैक्टीरियल इन्फेक्शन, पेट के बाद अब यूरिन इन्फेक्शन के बढ़े मरीज

    11-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। बैक्टीरियल संक्रमण के कारण सिर्फ पेट से जुड़ी बीमारी ही नहीं, बाथरूम (मूत्र) के संक्रमण से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। बैक्टीरियल संक्रमण के कारण थोड़ी-थोड़ी देर में बाथरूम का एहसास होने के अलावा त्यागते समय लोगों को दर्द हो रहा है।

बुधवार ऐसे 13 रोगी ओपीडी में पहुंचे। इन मरीजों को पहले पेट का संक्रमण और अपच, गैस, पेट फूलने की समस्या थी। अब यह मरीज मूत्र संक्रमण की समस्या के शिकार हो गए हैं। चिकित्सकों ने स्वच्छ पेय जल का उपयोग अधिक से अधिक करने की सलाह दी है।

बुधवार जिला अस्पताल की ओपीडी में 874 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक रोगी वायरल फीवर, उदर संक्रमण व त्वचा संक्रमण के रहे। ऐसे रोगी भी 13 मिले जो पहले उदर संक्रमण झेल रहे थे और अब मूत्र संक्रमण की समस्या से परेशान हैं।

ऐसे रोगियों की रिपोर्ट देख डाॅ. रंजन ने अधिक से अधिक साफ पानी पीने के साथ खाद्य पदार्थों की शुद्धता पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि गैस्ट्रोएन्टेराइटिस में पाचन तंत्र संक्रमित होने से अथवा बैक्टीरियल संक्रमण से मूत्र त्याग में जलन या रुकावट जैसी समस्या हो सकती है।