Maharajganj News : नेपाल जेल ब्रेक के बाद यूपी बॉर्डर हाई अलर्ट पर, अब तक पकड़े गए 10 कैदी
11-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। नेपाल में हिंसक घटनाओं के बीच कपिलवस्तु और महराजगंज जिले की नवलपरासी जेल से कैदियों के भाग जाने की घटना से यूपी से सटे बॉर्डर पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
आशंका है कि जेल तोड़कर भागे ये कैदी कहीं भारत की सीमा में प्रवेश न कर जाएं जिससे भारतीयों को खतरा हो जाए। भारत-नेपाल सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है। वहीं खबर आई है कि अब तक चेकिंग के दौरान 10 नेपाली कैदियों को पकड़ा गया है। इनसे यूपी पुलिस, एसएसबी और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
महराजगंज के सोनौली बार्डर पर मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। भारतीय ट्रक चालक भारत में प्रवेश के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने अभी उन्हें इजाजत नहीं दी है। हर आने-जाने वाले की गहन जांच की जा रही है।
सिद्धार्थनगर में डीआईजी बस्ती संजीव त्यागी, डीएम डॉ. राजा गणपति आर, एसपी डॉ.अभिषेक महाजन, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट जसवंत ने ककरहवा व कपिलवस्तु बॉर्डर पर पहुंचकर नेपाल के चाकरचौड़ा में पुलिसकर्मियों से बातचीत की।
कपिलवस्तु में बुधवार की शाम कर्फ्यू लगने की सूचना के बाद नेपाल के कपिलवस्तु बॉर्डर पर भारतीय क्षेत्र में आने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। डीएम राजा गणपति आर ने दो टोल फ्री नंबर जारी किए हैं।