Maharajganj News : परतावल के साप्ताहिक बाजार में हंगामा, ट्रक चालक और पुलिसकर्मियों में हाथापाई
11-Sep-2025
Total Views |
परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा बरईपार में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में अचानक हंगामा हो गया। एक ट्रक चालक भीड़भाड़ वाले बाज़ार में घुस आया। ट्रक के अचानक पहुंचने से पहले से ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। जाम हटाने के लिए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने चालक को ट्रक बाहर निकालने और वहां से हटने को कहा।
आरोप है कि इसी बात को लेकर चालक पुलिसकर्मियों से उलझ गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कहासुनी के दौरान चालक ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की और हाथापाई भी कर ली। यह देखकर बाजार में मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और मौके पर तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिसकर्मियों ने तत्काल थाने को सूचना दी।
सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को नियंत्रित करते हुए ट्रक, चालक को अपने कब्जे में ले लिया। चालक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि चालक ने सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया था, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। वाहन के कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा सका। ट्रक सहित चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।