Maharajganj News : प्राथमिक विद्यालय से छह माह से शिक्षिका और तीन साल से शिक्षामित्र गायब, जांच के आदेश
11-Sep-2025
Total Views |
सिसवा बाजार। क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से एक शिक्षिका छह माह से गायब है। वहीं उसी स्कूल की एक शिक्षामित्र तीन साल से स्कूल नहीं आ रही है, जबकि उस विद्यालय की बीईओ हर माह जांच करते हैं।
ग्रामीणों की शिकायत है कि विद्यालय की एक शिक्षिका और शिक्षामित्र विद्यालय नहीं आ रही हैं, जबकि हर माह विद्यालय विजिट के लिए बीईओ, एआरपी सहित बीआरसी के अन्य कर्मचारी भी आते जाते रहते हैं, लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कर गायब शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।