Maharajganj News : बारिश के बाद जिले में जलभराव, राहगीर और मरीजों को परेशानी, फसलों को फायदा
12-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले में गुरुवार को बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया, जिससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश से फसलों को काफी फायदा हुआ है। किसानों ने बारिश से काफी राहत मिली।
शहर में जिला अस्पताल की ओपीडी के पास जलभराव से लेकर मरीजों को दिक्कत हुई। वहीं शास्त्री नगर मोहल्ले के अलावा अन्य स्थानों पर जलभराव से परेशानी हुई। राकेश कुमार ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने से सर्विस लेन पर करीब दो घंटे तक जलभराव रहा। इससे आने जाने में परेशानी हुई।
अड्डा बाजार प्रतिनिधि के अनुसार, बुधवार की रात और गुरुवार को हुई बरसात से पश्चिमी बाई पास से अड्डा बाजार जाने वाले मुख्य आरसीसी मार्ग पर जल भराव हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। ग्राम पंचायत महुअवा अड्डा मोहन मद्धेशिया, सुनील प्रजापति, संतोष अग्रहरी, बीर बहादुर सिंह ने बताया कि जल भराव से दिक्कत सिर्फ राहगीरों को ही नहीं है, बल्कि इससे व्यापारियों की दुकानदारी भी प्रभावित हुई है।