Bollywood News : चलती ट्रेन से कूदीं ये एक्ट्रेस, चली गयी यादाश्त

    12-Sep-2025
Total Views |

Bollywood News : अभिनेत्री करिश्मा शर्मा हादसे का शिकार हो गई हैं, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में उनके दोस्तों ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है। करिश्मा शर्मा की हालत ही जानकारी उनके इंस्टाग्राम से ही दी गई है। करिश्मा चलती ट्रेन से गिर गई जिसके बाद उनकी याददाश्त चली गई।

दरअसल, करिश्मा शर्मा ने अपने एक दोस्त के पोस्ट को रिपोस्ट किया है। इस स्टोरी में करिश्मा अस्पताल के बिस्तर पर बदहवास पड़ी इलाज कराती दिखाई दे रही है। तस्वीर शेयर करते हुए उनके दोस्त ने लिखा, "यकीन नहीं हो रहा ऐसा हो गया है... मेरी फ्रेंड ट्रेन से गिर गई और उसे कुछ याद नहीं है। हमने उसे फ्लोर पर पाया और फिर तुरंत अस्पताल लेकर भागे। डॉक्टर्स उसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। प्लीज उसके लिए दुआएं कीजिए। जल्दी ठीक हो जाए बेबी।"

अपने दोस्त के इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद करिश्मा शर्मा या उनकी टीम की ओर से एक और इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई गई है जिसमें उनकी हालत की जानकारी दी गई है। उन्होंने लिखा, "कल जब हम चर्चगेट पर शूटिंग के लिए जा रहे थे तो मैंने ट्रेन से सफर करने का फैसला लिया और इस दौरान मैंने साड़ी पहनी हुई थी। जैसी ही मैं चढ़ी ट्रेन स्पीड पकड़ने लगी और मैंने देखा कि मेरे दोस्त ट्रेन में नही चढ़ पाए थे। मैंने डर के मारे छलांग लगा दी और पीठ के बल गिर गई। इस दौरान मेरे सिर में चोट लग गई है।"

उन्होंने आगे लिखा, "मेरी पीठ में चोट आई है, मेरे सिर में सूजन है और पूरे बदन पर कई जहग छिलने के घाव है। डॉक्टर्स ने मेरा MRI किया है और इलाज जारी है ताकि मेरे सिर में गंभीर चोट ना आई हो। मैं कल से बहुत दर्द में हूं लेकिन मैं स्ट्रॉन्ग बनी हुई हूं। प्लीज मेरे जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कीजिए, ये मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं।"