Maharajganj News : हरदीडाली में ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ा विक्षिप्त युवक, पुलिस ने जांच के बाद छोड़ा
12-Sep-2025
Total Views |
खनुआ। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव के कोटिया टोले पर ग्रामीणों ने विक्षप्त व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने जांच-पड़ताल कर उसे छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव के टोला कोटिया में मंदिर के पास एक व्यक्ति आया। इस व्यक्ति की दाढ़ी बढ़ी हुई थी और उसके पास कई तरह के आईडी प्रूफ थे। ग्रामीणों ने उसे नेपाल के जेल से फरार कैदी समझकर खनुआ चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी को सौंप दिया।
पुलिस ने हिरासत में लेकर गहनता से जांच-पड़ताल की तो वह नौतनवा थाना क्षेत्र के करमहवा गांव का युवक निकला। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और इधर-उधर घूमता रहता है। खनुआ चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी ने बताया कि थाना क्षेत्र के करमहवा के ग्राम प्रधान से शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि इसके घर कोई नहीं है। यह मानसिक रूप से विक्षिप्त है।