Maharajganj News : युवक की तलाश में जुटी NDRF की टीम, नहर में कूदने के बाद से नहीं मिला सुराग
12-Sep-2025
Total Views |
निचलौल। थाना क्षेत्र के चमनगंज पुल के पास झुलनीपुर नहर में बुधवार को नशे में धुत होकर छलांग लगाने वाले युवक का गुरुवार को भी पता नहीं चला। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया था। फिलहाल नहर में एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर पंचायत के महाशय वार्ड निवासी राजन (26) शराब के नशे में नहर में कूद गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की।